Satish Poonia : सतीश पूनिया उपनेता नियुक्त होने के बाद बोले- पार्टी झाडू पोंछे के लिए भी कहेगी तो करूंगा
Apr 02, 2023, 17:56 PM IST
Satish Poonia : राजस्थान बीजेपी ( Rajasthan BJP ) की विधायक दल की बैठक के दौरान बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. जहां एक ओर राजेंद्र राठौड़ ( Rajendra Singh Rathore ) को विधायक दल की बैठक में राजस्थान का नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ( Satish Poonia ) को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. वही राजस्थान बीजेपी के बड़े नेता गुलाब चंद्र कटारिया के असम का राज्यपाल बनने के बाद ये राजस्थान में पद खाली होने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बनाया गया. इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि सतीश पूनिया ने कहा कि उपनेता का पद संवैधानिक दर्जा नहीं होता, लेकिन सब लोग काम कर चुके हैं. पार्टी झाडू पोंछे के लिए भी कहेगी तो करूंगा.पूनिया ने कहा कि सीपी जोशी को भरोसा दिलाता हूं कि उनके साथ हम सब कंधे कंधा मिलाकर काम करेंगे.साथ ही पूनिया ने कहा कि सौभाग्यशाली हूं की तीन पीढ़ियों के साथ काम करने का मौका मिला.