पूनिया बोले-गहलोत नौकरियों के मामले में कतई लखपति नहीं है कंगाल है
Feb 17, 2023, 22:41 PM IST
Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट भाषण के रिप्लाई के दौरान युवाओं को एक लाख नौकरियों की घोषणा करके नई बहस छेड़ दी है. विपक्ष ने इस घोषणा को पूरा होना असंभव बताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत नौकरियों के मामले में कतई लखपति नहीं है कंगाल और दिवालिया हैं. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि थोथी और चुनावी घोषणा है.