Satish Poonia ने मकर संक्रांति पर गाया किशोर कुमार का फेमस गाना पल पल दिल के पास

Jan 14, 2023, 21:04 PM IST

Satish Poonia : सतीश पूनिया ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) का त्यौहार पूरे उल्लास के साथ मनाया. इस दौरान उनकी वीडियो वायरल हो रही है. सतीश पुनिया (Satish Poonia Song) ने मकर संक्रांति के अवसर पर पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil ke Paas) और चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए गाना गाया. पूनिया ने कहा उनके मायने यह है कि कार्यकर्ता और पार्टी मेरे दिल के पास रहते हैं लेकिन राजस्थान में जिस तरह का माहौल है. उससे मेरा दिल बेचैन है, पूनिया कहा कि कांग्रेस के पास चाइनीज मांजा है. भाजपा 2023 में स्वदेशी मांजे कांग्रेस के पतंग को काटेगी. भाजपा की पतंग की डोर लंबी जाने वाली है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link