Satish Poonia : दोस्तों के साथ सतीश पूनिया ने गाया किशोर कुमार का गाना, देखिए अनोखा अंदाज
Mar 31, 2023, 23:04 PM IST
Satish Poonia : राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सतीश पूनिया ने हाथ में माइक थाम रखा है. और साथ में उनके दोस्त बैठे हुए हैं. सतीश पूनिया ने दोस्तों के साथ फिल्म दूर गगन की छांव में का गाना आ चल के तुझे मैं ले के चलूं गाया. बता दें कि इस गाने को किशोर कुमार ने लिखा और गाया था. सतीश पूनिया का ये अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है देखिए वीडियो-