सवाईमाधोपुर के बोली में बजरी माफिया की दबंगई, खनन विभाग की टीम पर किया हमला
Jun 14, 2023, 09:26 AM IST
Sawai Madhopur : सवाईमाधोपुर के बौंली में बजरी माफिया की दबंगई देखने को मिली है. माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर एक बार फिर हमला किया है. मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एपी सिंह के नेतृत्व में देवता गांव में कार्रवाई की गई थी. इस दौरान जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़वाने के लिए खनन विभाग की टीम पर पथराव किया गया. इस दौरान हाथापाई कर जब्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़वा ली. टीम पर पथराव में खनन विभाग की टीम बाल-बाल बच गई. घटना के बाद बजरी परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर चालक ट्रोलियां पलटा कर फरार हो गए. मामले को लेकर बौंली थाना पर में केस दर्ज किया गया है.