सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी से नकली फौजी बनकर दिखाया कट्टा और लूट लिए रुपए
Jul 21, 2022, 18:28 PM IST
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी एक ऑटो ड्राइवर के साथ झांसा देकर देसी कट्टे की नोक पर रुपए लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक फौजी की तरह छद्म वेश धारण किए अज्ञात शख्स ने गीज गढ़ पहुंचाने के लिए ऑटो किराए पर लिया.