Sawai Madhopur News : बौंली के बपूई गांव में आग का तांडव, ई-मित्र की दुकान में लगी भीषण आग
Feb 06, 2023, 10:52 AM IST
Sawai Madhopur News : सवाईमाधोपुर के उपखंड क्षेत्र बौंली के बपूई गांव में आग का तांडव. ई-मित्र की दुकान में भीषण आग लग गई. भीषण आग में कंप्यूटर,लैपटॉप फोटोकॉपी मशीन व अन्य सामान जलकर खाक हो गया. इस दौरान नगदी सहित दो लाख से अधिक का नुकसान दुकान में बताया जा रहा है.