Sawai Madhopur News : बौंली के हिन्दुपुरा गाँव में आग का तांडव, तीन घरों में लगी भीषण आग
May 14, 2023, 13:57 PM IST
Sawai Madhopur News : सवाईमाधोपुर में तापमान में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. विगत रात हुई भीषण आगजनी ने तीन घरों को जद में ले लिया. भीषण आगजनी से लाखों का नुकसान हो गया. घटना बौली थाना क्षेत्र के हिंदूपुरा इलाके की है. स्थानीय सरपंच नरेंद्र महावर ने बताया कि विगत रात अज्ञात कारणों से शब्बीर पुत्र नूरा सांई,बशीर पुत्र हुसैन साई व लड्डू पुत्र हुसैन साईं के घरों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने समीपस्थ क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया. भीषण आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.