पलक झपकते ही टाइगर `जय` ने किया सांभर का शिकार, रणथंभौर नेशनल पार्क में दिखा रोमांचित करने वाला नजारा
May 07, 2024, 13:22 PM IST
Ranthambore National Park, Sawai Madhopur: रणथंभौर नेशनल पार्क में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को एक से बढ़कर एक नजारे यहां देखने को मिलते हैं. ऐसा ही वाकया सोमवार को घटित हुआ जब जॉन नंबर 10 में सुबह की पारी में गए पर्यटकों ने बाघ को सांभर का शिकार (TIGER HUNTS SAMBAR )होते देखा, वहीं रणथंभौर नेशनल पार्क में रोमांचित करने वाला नजारा अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, देखें वायरल वीडियो