Sawai Madhopur News : राजस्थानी गीत पर खूब थिरकी विधायक इंदिरा मीणा
May 04, 2023, 14:08 PM IST
Sawai Madhopur News : विधायक इंदिरा मीणा का डांस क्रेज एक बार फिर देखने को मिला. विधायक इंदिरा मीणा महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर शादी समारोह में पहुंची थी. क्षेत्र की महिलाओं के निवेदन के बाद डीजे पर विधायक भी थिरकने लगी. पूर्व में भी डांसिंग क्रेज को लेकर सुर्खियों में रह चुकी बामनवास विधायक इंदिरा मीणा. दर्जनभर शादी समारोह में पहुंचकर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया. देखिए वीडियो-