Sawai Madhopur News: छात्राओं के साथ थिरकी विधायक इंदिरा मीणा
Sep 09, 2022, 16:48 PM IST
सवाई माधोपुर के बामनवास में Congress की MLA इंदिरा मीणा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित अनंत चतुर्दशी रक्षाबंधन कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर विधायक Indira Meena का Dancing क्रेज देखने को मिला. समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रही छात्राओं ने विधायक इंदिरा मीणा से Dance करने की मांग की. तो विधायक इंदिरा मीणा छात्राओं के साथ मंच पर आई और देशभक्ति गानों पर छात्राओं के साथ जमकर थिरकी..