Tiger Video: गणेश मंदिर मार्ग पर दिखी बाघिन सुल्ताना, पर्यटक देखते हुए रोमांचित
Mar 11, 2024, 00:05 AM IST
Tiger Video: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की बाघिन सुल्ताना एक बार फिर रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर आ गई. बाघिन सुल्ताना अपने शावकों के साथ गणेश मार्ग पर विचरण करती नजर आई. इस दौरान बाघिन को देखकर त्रिनेत्र गणेश आने जाने वाले श्रद्धालु की जान हलक में आ गई. वहीं जंगल सफारी से लौट रहे पर्यटक बाघिन और शावकों को देखकर रोमांचित हो उठे. बता दें कि बाघिन टी-107 सुल्ताना बाघिन टी-39 की बेटी है. बाघिन की उम्र करीब साढ़े सात साल है और बाघिन तीन बार मां बन चुकी है. देखिए वीडियो-