सवाईमाधोपुर में बामनवास विधायक ने करवाई प्रतिभावान विद्यार्थियों को हवाई यात्रा, देखिए वीडियो
Jul 22, 2023, 19:25 PM IST
Sawaimadhopur News: बामनवास विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. एक कार्यक्रम के दौरान विधायक इंदिरा मीणा द्वारा टॉपर स्टूडेंट्स को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद आज बामनवास विधायक इंदिरा मीणा क्षेत्र के टॉपर छात्र छात्राओं को हवाई यात्रा के लिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई. विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वादा किया था कि विधानसभा क्षेत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को हवाई यात्रा करवाई जाएगी.