SawaiMadhopur news: गुर्जरों के विरोध के बाद संकट में MLA दानिश अबरार का टिकट, देखें वीडियो-
Sep 24, 2023, 18:53 PM IST
SawaiMadhopur latest news: सवाई माधोपुर में गुर्जरों के विरोध के बाद विधायक दानिश अबरार को भारी पड़ सकता है. मकसूदनपुरा में गुर्जरों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. विधायक को गुर्जरों की नाराजगी का खमियाजा उठाना पड़ सकता है. कांग्रेस में काग्रेस नेता लईक अहमद का कद बढ़ रहा है. विधायक दानिश अबरार के टिकिट पर भी संकट खड़ा हो सकता है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-