Sawan 2022 सावन के तीसरे महिने भोले को ऐसे करें खुश
Jul 31, 2022, 15:23 PM IST
Sawan 2022 Make Bhole happy in the third month of Sawan सावन के दो सोमवार बीत चूके हैं. शिव भक्तों को सोमवार के तीसरे सोमवार का इंतजार है. इस बार सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को है. इसी दिन सावन माह की विनायक चतुर्थी भी है. इसके अलावा इस दिन शिव योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन पूजा करने से शिव जी के साथ भगवान गणेश की भी कृपा प्राप्त होगी.