Rajasthani Lahariya: लहरिया बिना अधूरा है सावन, लहरिया पहन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सावन
Aug 07, 2023, 18:11 PM IST
Rajasthani Lahariya: सावन मतलब हर जगह हरियाली खुशहाली, तो वहीं इस इसी कड़ी में सीकर रोड स्थित एक गार्डन में महिलाओं ने रंग-बिरंगे लहरिया वस्त्र पहनकर पारंपरिक लोकगीत गाते हुए लहरिया उत्सव मनाया गया, जिसका वीडियो लोगों को काभी पसंद आ रहा है.