Udaipur News : कह देना इमरान का भाई आया था धमकी दी और ले गए सामान, CCTV में कैद हुई `गुंडई`
Dec 18, 2022, 22:10 PM IST
Udaipur News : उदयपुर में बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लाख प्रयास कर रही है. दरअसल हिरणमगरी सेक्टर चार इलाके में दो बदमाश एक चश्मे की दूकान में गए. जहां उन्होने एक चश्मा लिया. जब पैसे मांगे तो बदमाश बोले अपने सेठ को बोल देना इमरान का भाई आया था. कोई पैसे नहीं मांगेगा और वहा से चले गए. मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस CCTV Video के आधार पर अब बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है..