School in train राजस्थान में छाया ट्रेन वाला स्कूल हर कोई कर रहा तारिफ
Jul 14, 2022, 10:16 AM IST
School in train Everyone is appreciating the school with shadow train in Rajasthan
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह सरकारी स्कूल ‘ट्रेन वाला स्कूल’ के नाम से चर्चित है. इस सरकारी स्कूल ने अपनी विशेष डिजाइन, नवाचार और नामांकन में बढ़ोत्तरी से अलग पहचान बनाई है. स्कूल भवन को ट्रेन की डिजाइन में पेंट करवाया गया है. छात्रों के शैक्षिक स्तर के साथ स्कूल की व्यवस्थाओं को देखकर इस स्कूल की हर कोई सराहना कर रहा है.