Udaipur News: मानसून में बरसात के पानी को भी रोक सकेंगे किसान? वैज्ञानिकों ने तैयार की ऐसी मशीन
Apr 13, 2024, 17:08 PM IST
Udaipur News: उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नई मशीन तैयार की है. इस मशीन की सहायता से मानसून में बरसात के पानी को खेतों में रोका जा सकेगा. साथ ही मशीन की मदद से खेतों क्यारियां भी बनाई जा सकेगी. विश्वविद्यालय के सीटीएई कॉलेज के वैज्ञानिकों की ओर से तैयार की गई इस मशीन को भारत सरकार से भी पेटेंट मिल गया है. ट्रैक्टर डॉन बेसिन लिस्टर यह मशीन ट्रैक्टर द्वारा संचालित होगी. देखिए वीडियो-