Naresh Meena slap incident: जयपुर कोटा हाईवे पर जुटने लगे नरेश मीणा के समर्थक, जाम लगाने की है पूरी योजना!
Naresh Meena slap incident: नरेश मीणा के समर्थक जयपुर कोटा हाईवे पर जुटने लगे. हाईवे की होटलों पर अलग-अलग जगहों पर लोग बैठे. पुलिस प्रशासन जाब्ते के साथ अलर्ट मोड पर है. STF, RAC, टोंक पुलिस लाइन और देवली सर्किल के सभी थानों के जाब्ते को देवली बुलाया. जयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की योजना है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-