Pradosh Vrat 2024: सावन का दूसरा प्रदोष कब? इस दिन शिव को खुश कर शनि दोष से पाएं मुक्ति
Aug 06, 2024, 09:20 AM IST
Sawan Pradosh vrat 2024: महादेव का प्रिय माह सावन चल रहा है, शिव भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करनें के लिए उनकी आराधना करते हैं, जलाभिषेक करते हैं साथ ही सोमवार का व्रत भी करते हैं वहीं हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत को खास माना जाता है, महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त प्रदोष का व्रत करते हैं, शिव पुराण के अनुसार सावन में प्रदोष व्रत करने वालों को सालभर के प्रदोष व्रत का फल प्राप्त होता है, आइए जानते हैं सावन का दूसरा प्रदोष कब पड़ेगा Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE Media किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें