देखिए कैसे राजस्थान के लिए मिसाल बना ये गौशाला
May 14, 2022, 18:40 PM IST
भीषण गर्मी ने इंसान के साथ-साथ जानवरों का भी जीना मुहाल कर रखा है। चिलचिलाती धूप और तपन को देखते हुए झालावाड़ शहर के श्रीकृष्ण गौशाला संचालकों ने बेजुबान गोवंश को राहत देने का बीड़ा उठाया है। गौशाला के संरक्षक समाजसेवी शैलेंद्र यादव और उनकी टीम ने गौशाला के सभी काऊ शेड्स में 21 कूलर लगाया है। ड्रिपिंग कूलिंग सिस्टम के लगने से बेजुबान गोवंशों को भीषण गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गया है। गौशाला संचालकों की इस पहल को स्थानीय नागरिक भी सराहना कर रहे हैं।