Dance Video: आंटियों को देख अक्षय कुमार की तरह रोमांटिक हुए अंकल, चुरा के दिल मेरा.... पर करने लगे डांस
Sep 23, 2023, 16:23 PM IST
Dance Video: चुरा के दिल मेरा.... (Chura ke dil mera) गाने में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कमाल का डांस (Dance Video) किया था. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस बीच एक अंकल की वीडियो (Uncle Dance) वायरल हो रही है. जहां अंकल चुरा के दिल मेरा गाने पर डांस कर रहे हैं. और पीछे कई सारी आंटियां है. देखिए वीडियो-