गाय से दुध निकालने का ऐसा तरीका देख लोग बोले ये टेक्निक राजस्थान से बाहर नहीं जाना चाहिए
Jun 13, 2022, 19:04 PM IST
भारत (India) देश जुगाड़ के लिए सबसे फेमस है. अब इस जुगाड़ को ही देख लिजिए, जिसे देख लोग कह रहे हैं कि ये तकनीक राजस्थान (Rajasthan) से बाहर नहीं जान चाहिए. वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि महिला ने गाय के बछड़े की जगह एक बच्चे को बैठा दिया. गाय अपने बछड़े की तरह बच्चे को प्यार करती रही और महिला आराम से दुध (Cow Milk) निकालती रही.