Seema Haider: `मोहे ब्याह दे हिंदुस्तान` गाने पर घूंघट डालकर सीमा हैदर ने किया ऐसा डांस कि वायरल हो गया
Sep 15, 2023, 19:52 PM IST
Seema Haider Dance Video: सीमा हैदर (Seema Haider) जब से सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान (Pakistan) छोड़कर भारत आई है. तब से ही सोशल मीडिया (Seema Haider Video) पर छाई है. हाल ही में सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सीमा हैदर मरून रंग की साड़ी पहने डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो में सीमा हैदर 'मैया रे मोहे ब्याह दे हिंदुस्तान' गाने पर डांस कर रही है. देखिए वीडियो-