Rajasthan News: सीमा हैदर पार्ट-2 ! अलवर के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू, पति ने पुलिस को बताई पीड़ा
Jul 23, 2023, 22:28 PM IST
Rajasthan News: देश में सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर चर्चा अभी रूकी नहीं है. इसी बीच राजस्थान के अलवर जिले से सीमा जैसा ही एक मामला सामने आया है. यहां अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके की एक लड़की को लेकर यह सूचना मिली है कि वो राजस्थान के पाकिस्तान चली गई है. बताया जा रहा है कि अंजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. अंजू और उसका पति अरविंद अलवर में प्राइवेट जॉब करते थे. अंजू ने 2 साल पहले वीजा बनवाया था. अंजू ने पति से कहा था कि मैं सहेली से मिलने लाहौर जा रही हूं.