पदोन्नति में नए नियम के विरोध से वरिष्ठ शिक्षकों का हल्ला बोल
Jun 11, 2022, 14:51 PM IST
पदोन्नति में नए नियम के विरोध से जुड़ा मामलाबड़ी संख्या में वरिष्ठ अध्यापक पहुंचे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की आवास,3 अगस्त 2021 को लागू नियम से पहले लगे शिक्षकों को राहत देने की मांग,नियम लागू होने से पहले लगे शिक्षकों को पदोन्नति में राहत देने की मांग,नए नियमों के तहत करीब एक लाख वरिष्ठ अध्यापक हो रहे पर प्रभावित,यूजी और पीजी अन्य विषयों से होने के चलते नहीं मिल रहा पदोन्नति का लाभ