पीएम मोदी के सामने इस मुसलमान ने कही ऐसी बात जिसे सुन मोदी शाह दोनों हंसने लगे
Apr 06, 2023, 00:24 AM IST
Narendra Modi : कर्नाटक के बीदर के शाह रशीद अहमद कादरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री से सम्मानित किया गया. ये पल पूरे देश के लिए खास था. वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां शाह रशी अहमद कादरी ने कुछ ऐसी बात कही कि पीएम भी हंसने लगे. शाह रशीद अहमद कादरी शाह रशीद अहमद कादरी ने पीएम मोदी से कहा कि, ''मैंने पांच साल तक इंतजार किया लेकिन नहीं मिला. उसके बाद मैं खामोश बैठ गया कि बीजेपी सरकार में मुझे पद्म सम्मान नहीं मिलेगा. लेकिन आपने मेरे खयाल को गलत साबित कर दिया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.''