Success के लिए `पठान` की ये बात नौजवानों को जरूर सुननी चाहिए, जानें शाहरूख खान के Tips
Jan 31, 2023, 22:24 PM IST
Pathaan, Shahrukh Khan Tips : आज दुनियाभर में पठान की चर्चा हो रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक साथ फैंस को शुक्रिया कहा. वहीं शाहरूख खान ने सक्सेस मंत्र भी दिया उन्होंने कहा- अगर आप चांद की तरफ छलांग नहीं मारोगे तो 10वें और 20वें माले तक नहीं पहुंच पाओगे. देखिए वीडियो