Pathaan : अपने आपको मोटिवेट करने के लिए शाहरूख खान सुनते हैं ये गाना, सुनते ही गुनगुनाने लगें आप
Jan 31, 2023, 22:24 PM IST
Shahrukh Khan : शाहरूख खान अपने आप को मोटिवेट करने के लिए क्या करते हैं. वो कौन सा गाना सुनते हैं. आज शाहरूख खान ने इसका खुलासा किया. शाहरुख खान ने जिस गाने का जिक्र किया उसमें जूही चावला भी है. ये गाना येस बॉस का है, इस गाने को लिखा है जावेद अख्तर ने और गायक हैं अभिजीत, देखिए शाहरूख कौन सा गाना सुनते हैं.