Rajasthan News : अपने स्कूल पहुंची शकुंतला रावत, याद आई कमला मैडम की डांट
Oct 19, 2022, 21:20 PM IST
Rajasthan News : राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री और अलवर जिले से बानसूर के विधायक शकुंतला रावत आज अपने बचपन में पढ़ने वाली स्कूल पहुंची और स्टूडेंट लाइफ को याद किया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि आज उन्हें अपने बचपन का स्कूल याद आ गया उस वक्त भी कमला शर्मा मैडम पढ़ाई को लेकर डांटती थी और अनुशासन रखती थी और आज भी इसी स्कूल में कमला मैडम हैं. देखिए वीडियो-