शालिनी पांडे ने मालदीव से शेयर की धमाकेदार तस्वीरें
Aug 11, 2022, 14:57 PM IST
हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म आई 'जयेशभाई जोरदार'. इस फिल्म की हिरोइन किंजल यानी शालिनी पांडे ने लोगों का दिल जीत लिया. अब शालिनी पांडे की मालदीव वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई है. शालिनी पांडे मालदीव से तस्वीरें पोस्ट कर रही है.