Shama Sikander: मोमबत्ती जलाकर शमा सिकंदर ने दिए ऐसे पोज, कि भड़क गई लोगों के अंदर की ज्वाला
Oct 11, 2023, 23:39 PM IST
Shama Sikander: शमा सिंकदर (Shama Sikander) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमा (Shama Sikander vidos) ने गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी है. शमा सिकंदर मोमबत्ती लेकर आती है. शमा का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शमा ने मोमबत्ती के साथ ऐसे पोज दिए की लोगों का दिल शमा पर मोहित हो गया. देखिए वीडियो-