Shama Sikander : सफेद ड्रेस में इतनी प्यारी लगी शमा सिकंदर की इस शख्स ने जुल्फों को हटाकर चूम लिया
Jun 10, 2023, 14:04 PM IST
Shama Sikander : शमा सिकंदर अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है. हाल ही में शमा ने एक वीडियो शेयर की थि जिसमें उन्होंने हर मौसम में बिकनी अवतार दिखाया था. वहीं इस बार शमा एथनिक ड्रेस में नजर आई. एथनिक में शमा सिकंदर बेहद प्यारी लग रही थी. शमा सिकंदर के माथे पर लगा मांग टीका खुबसुरती को चार चांद लगा रहा था. देखिए वीडियो-