Shama Sikander : बाल खोलकर मटकते मटकते आई शमा सिकंदर, अदाएं देख लोग हुए दिवाने
Mar 28, 2023, 21:30 PM IST
Shama Sikander Watch Video : शमा सिकंदर की वीडियो देखने के लिए उनके फैंस वेट करते रहते हैं. वहीं शमा सिकंदर भी नए नए लुक से फैंस का दिल जीत लेती है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर शमा का वीडियो आते ही वायरल हो जाता है. हाल ही में शमा ने ब्लैक ड्रेस में वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कमाल की लग रही थी. इस लूक में उन्हें देख किसी को काइली जेनर की याद आ गई. तो किसी ने कहा-ब्युटी इन ब्लैक. आप भी देखिए ये वीडियो-