Shama Sikander : पिंक साड़ी में शमा सिकंदर ने गिराई बिजली, साइड में खिसका पल्लू तो...
Apr 22, 2023, 09:52 AM IST
Shama Sikander Video : सोशल मीडिया पर शमा सिकंदर के लूक की चर्चा अक्सर होती है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां शमा सिकंदर पिंक साड़ी में नजर आ रही है. शमा सिकंदर का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि शमा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. शमा सिकंदर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा साड़ी के साथ इस गाने का फील ही अलग है. देखिए वीडियो-