Shama Sikander: हैलोवीन पर डराने आ रही थी शमा सिकंदर, पर लुक देख लोगों को हो गया प्यार
Nov 02, 2023, 18:12 PM IST
Shama Sikander: बी टाउन (Bollywood News) में हैलोवीन (Halloween) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जहां उर्फी जावेद (Uorfi Javed) छोटा पंडित बनी तो वहीं बाकि एक्ट्रेसेस भी हैलोवीन पर अलग लुक के साथ नजर आई. इस बीच शमा सिकंदर (Shama Sikander Video) ने भी एक लुक ट्राई किया. पर ये लुक देख लोग डरे नहीं बल्कि उन्हें प्यार हो गया. देखिए वीडियो-