Shani Dev : शनि के क्रोध से बचने के लिए हनुमान के साथ भगवान शिव को ये चढ़ाएं
Jan 28, 2023, 09:16 AM IST
Shani Gochar 2023 : शनि देव के बारे में कहा जाता है (Story Of Shani Dev) कि वे हनुमान (Shri Hanuman) भक्तों को परेशान नहीं करते हैं. यही कारण है कि शनि की दृष्टि (Shani ki Drishti) से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. पर इसके साथ साथ भगवान शिव की भी आपको पुजा करनी चाहिए. देखिए वीडियो-