Shani Gochar 2023 : शनि के प्रवेश पर ये उपाय अपनाएं, बाकि सब चंगा होगा
Jan 21, 2023, 12:57 PM IST
Shani Gochar 2023 : शनि ने मकर से कुंभ राशि में (Shani Rashi Parivartan 2023) प्रवेश कर लिया है. शनि लगभग हर ढाई साल में अपनी राशि बदल देते हैं. शनि के प्रवेश के समय कुछ ऐसे उपाय भी हैं. जिसे अपनाने के बाद आपकी किस्मत चमक सकती है.