Rajasthan News: सत्र शुरू होते ही शांति धारीवाल हुए `अशांत`! कहा-ये कोई भजनमंडली तो नहीं
Dec 20, 2023, 12:19 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज पहला दिन है. आज सदन के अस्थायी अध्यक्ष कालीचरण सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. शपथग्रहण से पहले ही कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने सवाल उठा दिए और कहा कि 24 घंटे के अंदर अदंर आपने नोटिस देकर बुला लिया ये कोई भजनमंडली तो है नहीं.