कौन है ये पति पत्नी जिन्होनें राष्ट्रपति के सामने छुए पीएम मोदी के पांव, देखें वीडियो
Apr 05, 2023, 23:56 PM IST
Ramesh Parmar Shanti Parmar : आदिवासी गुड़िया कला को दुनिया में पहचान दिलाने वाली परमार दंपत्ति को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. रमेश परमार और शांति परमार झाबुआ में रहते हैं. और करीब 30 साल से हस्तशिल्प कला से जुड़े हुए हैं. परमार दंपत्ति को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. देखिए वीडियो-