Sheetala Ashtami 2023 : शीतला अष्टमी आज, राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा शीतलाष्टमी का पर्व, देखिए ये वीडियो
Wed, 15 Mar 2023-10:23 am,
Sheetala Ashtami 2023 : जयपुर सहित पूरे राजस्थान में शीतला अष्टमी ( Sheetala Ashtami ) का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जा रहा है. चाकसू में शीतला अष्टमी का मेला भी भरा जा रहा. महिलाएं सुबह से पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रही है. जयपुर से 58 किलोमीटर दूर चाकसू में आस्था का मेला भरा जा रहा है. वहां पर हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जयपुर में शीतला अष्टमी पर अवकाश घोषित किया गया है. होली और रंगपंचमी के बाद शीतला अष्टमी का पर्व महत्वपूर्ण होता है. शीतला अष्टमी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ती है और इसके एक दिन पहले सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी मनाई जाती है. आज यानी मंगलवार 14 मार्च को शीतला सप्तमी और बुधवार 15 मार्च को शीतला अष्टमी मनाई जाएगी.