होली के रंग में भूले सियासी अदावत, शेखावत, करणसिंह उचियारडा, महेंद्र सिंह बिश्नोई सब हुए एक
Mar 25, 2024, 12:28 PM IST
Holi 2024: जोधपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. बीजेपी ने जहां दो बार के सांसद रहे गजेंद्र सिंह शेखावत को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को. दोनों नेता चुनावी प्रचार में एक दूसरे पर तंज करने का मौका नहीं छोड़ते. पर होली के रंग में दोनों ही नेता सियासी अदावत को भूल कर एक साथ नजर आए. देखिए वीडियो-