Sherlyn Chopra : लाल मिर्च सी नजर आई शर्लिन चोपड़ा, ड्रेस में ऐसी जगह था कट कि बार बार वहीं देख रहे लोग
Jun 08, 2023, 20:44 PM IST
Sherlyn Chopra : शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग ही कहर मचा रखी है. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा रेड ड्रेस में नजर आई. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थी. पर लोगों का ध्यान ड्रेस में बने कट पर चला गया. जहां से लोगों की नजरें ही नहीं हठ रही. रेड ड्रेस में शर्लिन चोपड़ा ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया. देखिए वीडियो-