Sherlyn Chopra: तपती रेत पर लेटकर शर्लिन चोपड़ा ने किसको लिखा आई लव यू?
Oct 06, 2023, 23:26 PM IST
Sherlyn Chopra Hot Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपनी हॉटनेस के कारण चर्चा में रहती है. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra Instagram) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शर्लिन ने स्पोर्ट ब्रा पहनी है. और मुंबई के बीच पर मस्ती करती नजर आई. साथ ही उन्होंने रेत पर लिखा - आय लव यू विनोद. अब य विनोद कौन है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. देखिए वीडियो-