Shilpa shetty gym look छुट्टियों में भी शिल्पा शेट्टी कर रहीं पसीना छुड़ाने वाला काम
Jun 28, 2022, 15:08 PM IST
Shilpa shetty gym look एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है ऐसा ही एक वीडियो आज वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं की अदाकारां कैसे अपनी सेहत का ख्याल (healthy routine)रखती हैं की वो छुट्टी के दिनों में भी कसरत (exercise) से मुँह नहीं मोड़ती , तो इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने जिम आउटफिट(GYM OUTFIT) में कसरत करते दिखाई दे रहीं हैं