Shivratri : इस दिन पड़ेगी मार्गशीर्ष माह की शिवरात्रि, ऐसे करेंगे पूजा-व्रत तो हर मुश्किल हो जाएगी आसान
Nov 20, 2022, 17:02 PM IST
सनातन धर्म में शिवरात्रि का काफी महत्व है... हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.... ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा और व्रत किया जाए तो इंसान के हर मुश्किल कार्य आसान हो जाते हैं.... वहीं, यह महीना मार्गशीर्ष है.... इस महीने का हिंदू धर्म में अपना महत्व है... ऐसे में इस महीने पड़ने वाली शिवरात्रि खास हो जाती है