Viral Video : पापा की परियों के आगे दिखा रहा था स्टंट, तुड़वा बैठा अपनी हड्डी!
Mar 14, 2023, 23:47 PM IST
Viral Stunt Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने आप को साबित करने के लिए स्टंट का चलन बढ़ गया है. कभी लड़के बाइक पर स्टंट करते नजर आते हैं. तो कभी ट्रेन पर. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स स्टंट (Stunt Video) कर रहा था. लड़का बैक फ्लिप (Back Flip Step) मारता है. पर लैंडिंग सही न होने के कारण पैर में गंभीर चोट लग जाती है. लड़का जब जमीन पर बैठता है तो दर्द से कराहता नजर आता है. आप भी देखिए वीडियो-