ShriGanga Nagar News : श्रीगंगानगर में NIA की टीम ने रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के 2 गांव में की कार्रवाई
Tue, 21 Feb 2023-1:42 pm,
ShriGanga Nagar News : राजस्थान में सुबह एनएआईए की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना सहित कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान एनआई की टीम श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के 2 गांव 65 GB, 62 GB में कार्रवाई चल रही है. राजस्थान में लॉरेंस और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क, उनके गुर्गों को लेकर ऑपरेशन शुरू किया गया है. NIA की टीम ने श्रीगंगानगर सहित बॉर्डर के कुछ इलाकों में भी नेशनल जांच एजेंसी की कार्रवाई हो रही है. एनआईए की यह रेड देशभर के 70 से अधिक जगहों पर एक साथ डाली गई है.