Siddhu Moosewala Case अमृतसर कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की हुई पेशी Amritsar Court
Jul 11, 2022, 15:48 PM IST
Siddhu Moosewala Case : अमृतसर कोर्ट में Lawrence Bishnoi की हुई पेशी। Amritsar Court। Top News
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मूसेवाला क़त्ल के तार राजनीति से जुड़ रहे हैं. पहले भी आशंका जताई जा रही थी कि इस हत्या में सियासी एंगल सामने आ सकता है. अकाली दल के एक नेता के भतीजे की गिरफ्तारी से बड़े सवाल उठ रहे हैं. पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कातिलों की मदद किस-किस ने की.